Ujjain News : SDM की कुर्सी पर बैठ मजदूर ने खिंचवाई फोटो, वायरल होने के बाद अफसर ने किया ये हाल
Ujjain News : बड़नगर एसडीएम की कुर्सी पर एक शख्स आकर बैठ गया। इतना ही नहीं उसने अपनी तस्वीर भी खींच वाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अनोखा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बड़नगर एसडीएम की कुर्सी पर एक शख्स आकर बैठ गया। इतना ही नहीं उसने अपनी तस्वीर भी खींच वाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जब तस्वीर वायरल हुई तो एसडीएम को लोगों ने इसकी सूचना दी। वहीं इस खबर को सुन कर कार्यलय के सभी कमचारी भी हैरान रह गए।
इस मामले में एसडीएम ने संज्ञान लिया और बडनगर थाना प्रभारी मनीष सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इससे पहले उस युवक से भी एसडीएम ने मोबाइल पर संपर्क किया तब वह माफी मांगने लगा और कहा कि गलती हो गई है माफ कर दीजिए। युवक का नाम सद्दाम पटेल निवासी गाराखेड़ी है।
Ujjain : ये है मामला
संबंधित खबरें -
जानकारी के मुताबिक, बड़नगर विधानसभा में पदस्थ एवं आकाश सिंह के कार्यालय के पास नया तहसील कार्यालय में निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार के कर्मचारी सद्दाम पटेल ने एसडीएम कार्यालय में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ तस्वीर खिंचवा ली। इतना ही नहीं उस युवक ने अपने फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर कर दिया। जब लोगों ने इस तस्वीर को देखा तो हैरान रह गए।
दरअसल, तस्वीर में अनुविभागीय दंडाधिकारी लिखी एसडीएम की छोटी नेम प्लेट दिखाई दे रही है वहीं कुर्सी पर युवक बैठा हुआ नजर आ रहा है। जब इस मामले में एसडीएम ने एक्शन लिया तो उन्होंने पहले तो युवक से फोन पर बात की। लेकिन बाद में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। क्योंकि बिना किसी की इजाजत के एसडीएम के ऑफिस में कोई नहीं जा सकता है।