Ujjain Airport: लंबे समय से बाबा महाकाल को नगरी उज्जैन में एयरपोर्ट बनाए जाने की कवायद चल रही है। एयरपोर्ट के इस निर्माण में दताना मताना हवाई पट्टी का विस्तार किया जाने वाला है। हाल ही में नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है।
सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक बाबा महाकाल की नगरी में एयरपोर्ट बनेगा। इसके अलावा गुना, रीवा, सतना, शिवपुरी, दतिया में भी एयरपोर्ट निर्माण होगा। इसके बाद प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या 10 हो जाएगी। इसके जरिए आवागमन की सुविधा भी बढ़ जाएगी।
लंबे समय से चल थी कोशिश
उज्जैन में एयरपोर्ट बनाए जाने की कोशिश लंबे समय से को जा रही है। वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जब उच्च शिक्षा मंत्री थे। तब भी उन्होंने इस संबंध में प्रयास किए थे। उस समय सिंधिया ने एयरपोर्ट बनाने के लिए 252 एकड़ जमीन और 200 करोड़ रुपए की मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी।
ऐसी है योजना
उज्जैन में एयरपोर्ट का जो निर्माण किया जाने वाला है। उसके लिए ढाई सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ने वाली है। पहले चरण में 72 सीटर विमान चलाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण से एयरबस का संचालन शुरू होगा, जिसमें 207 एकड़ जमीन की आवश्यकता लगने वाली है।
इधर दताना मताना हवाई पट्टी का विस्तारीकरण लगातार जारी है। इसके लिए 1077 मीटर लंबे और 23 मीटर चौड़े रनवे पर डामर की परत चढ़ाने के लिए 34 लाख का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण के लिए भी 45 करोड रुपए का प्रावधान हुआ था। आगे एयरपोर्ट निर्माण के लिए उद्योग पुरी और एमआईटी कॉलेज की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।