3R Market In Ujjain: उज्जैन में इन दिनों नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अब मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत थ्री-आर यानी रिड्यूस, रियूज और रसाइकिल मार्केट की शुरुआत की गई है, जहां पर लोग अपना अनुपयोगी सामान जाकर जमा कर सकते हैं। यहां जमा की गई सामग्री जरूरतमंद व्यक्तियों के काम आएगी।
उज्जैन में 3R Market का शुभारंभ
शनिवार को नगर निगम द्वारा इस मार्केट की शुरुआत कर दी गई है। महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा नानाखेड़ा के कॉसमॉस मॉल में इस बार की शुरुआत की गई है।
शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत उज्जैन नगर निगम द्वारा शहर में पहले थ्री-आर (RRR) केंद्र का शुभारंभ नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल में किया गया,RRR केंद्र में नागरिक अपनी आवश्कता अनुसार अनुपयोगी सामग्री जिसमे प्लास्टिक, जूते,… pic.twitter.com/lsaZZXYDEu
— मुकेश टटवाल (@iMukeshTatwal) May 20, 2023
यह शहर का पहला 3R बाजार है, जो शहरी और आवास कार्यालय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू किया गया है।
ऐसे मिलेगा समान
इस मार्केट में जनता अनुपयोगी सामान जैसे जूते चप्पल, किताबें, खिलौने, ई-वेस्ट जमा कर सकती है, इन सभी चीजों को रिसाइकिल किया जाएगा और जिन लोगों को यहां मौजूद चीजों की जरूरत है, वो इन्हें ले जा सकते हैं।
जिन लोगों को अपने घर में फ्रिज, टीवी, कूलर, खिलौने की आवश्यकता है, वह एक मिनिमम शुल्क के जरिए यहां से यह सब ले जा सकेंगे। इस मार्केट के शुभारंभ के मौके पर नगर निगम के कई पदाधिकारी, नेतागण और सिटी ब्लॉगर उज्जैन वाला के सदस्य सम्मिलित हुए।