Ujjain News Today: उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की कमल कॉलोनी में घर के बाहर खेल रही एक 4 वर्षीय बच्ची लापता हो गई है। बच्ची को लापता हुए हुए लगभग 21 घंटे बीत गए हैं, इसके बावजूद भी उसका पता नहीं लगाया जा सका है। मामले की जानकारी लगने के बाद गंभीरता देखते हुए एसपी ने खुद के इसकी कमान संभाली है और जानकारी लेने के लिए बच्ची के घर पहुंचे हैं। वहीं बच्ची का घर के बाहर खेलते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।
Ujjain में बच्ची लापता
शहर की कमल कॉलोनी में रहने वाले राम सिंह राणा की बेटी राजनंदनी अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी और मां घर में काम कर रही थी। 3 बजे तक बच्ची घर के आसपास ही थी लेकिन उसके बाद से वो गायब है। कुछ घंटे तक उसकी खोजबीन की गई और जब वह नहीं मिली तो परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे।
शहर के सोशल मीडिया ग्रुप पर भी बच्ची की फोटो वायरल की गई है। लेकिन 21 घंटे से ज्यादा का समय हो जाने के बावजूद भी मासूम का अब तक कोई पता नहीं चला है। पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची को तलाश किया जा रहा है।
सामने आया वीडियो
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सचिन शर्मा उसके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सारी जानकारी ली। बच्ची का रंग गोरा है, खेलते समय उसने ब्लैक और वाइट टी शर्ट और ब्लू पैंट पहना हुआ था। बच्ची का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उसे घर के बाहर खेलते हुए देखा जा सकता है। वह इधर उधर दौड़ लगा रही थी और फिर वापस घर की ओर दौड़ते हुए जाती दिखाई दी। पुलिस द्वारा शहर वासियों से बच्ची की जानकारी लगने पर तुरंत सूचित करने की अपील की गई है।