MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

7 अगस्त को लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की विशेष सौगात देंगे सीएम डॉ मोहन यादव, 1500 रुपए आएंगे खातों में

Written by:Diksha Bhanupriy
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का तोहफा देने की बात कही।
7 अगस्त को लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की विशेष सौगात देंगे सीएम डॉ मोहन यादव, 1500 रुपए आएंगे खातों में

रक्षाबंधन के अवसर पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक विशेष उपहार देने की घोषणा की है। उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को इस बार 1250 रुपए की नियमित मासिक किस्त के साथ-साथ 250 रुपए अतिरिक्त राशि उपहार स्वरूप दी जाएगी। यह राशि  7 अगस्त को खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बहनों से राखी भी बंधवाई और उन्हें उपहार भेंट किए। इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहनें हैं। वह उज्जैन में आयोजित हुए बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी के रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए और बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार दिए।

बहनों के लिए रोजगार के अवसरों में की जाएगी वृद्धि

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी में आयोजित रक्षाबंधन समारोह के दौरान कहा कि इस कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है और आने वाले समय में यह संख्या बढ़ाकर 4000 की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार कंपनी को नई जगह दे रही है, जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बहनें हमारे लिए ईश्वर की सौगात हैं और रक्षाबंधन ऐसा पर्व है जहां वे अपने भाइयों के लिए सब कुछ निछावर कर देती हैं।

ladli behen

रक्षाबंधन पर 250 रूपये की अतिरिक्त सौगात

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि लाड़ली बहनों को 07 अगस्त को 1250 रूपये की सामान्य किस्त के साथ 250 रूपये की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी, जो रक्षाबंधन के अवसर पर भाई की तरफ़ से उपहार के रूप में दी जा रही है।

उज्जैन बन रहा महिला रोजगार का हब

बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी में 1500 महिलाएं कार्यरत हैं। राज्य सरकार कंपनी को नई ज़मीन और सुविधाएं दे रही है जिससे 4000 बहनों को भविष्य में रोजगार मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंटेक्स की एक ऐसी कंपनी है, जहां से 7000 से ज्यादा बहनों को रोजगार मिल रहा है। अपने कार्य कुशलता दिखाते हुए यह बहने ऐसा सामान बना रही हैं, जो सीधे अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। लगभग 11 लाख यूनिट कपड़ा बनाकर हमने अमेरिका में निर्यात किया है। आने वाले समय में संख्या 20 लाख यूनिट होगी और अमेरिका को निर्यात किया जाएगा। मेरी कर्मशील बहनों को चरणों में प्रणाम है, यह मेरे लिए सब कुछ है।

ladli behen

उज्जैन में 20,000 से अधिक रोजगार

पहले उज्जैन की कपड़ा मिलों से 5000 लोगों को रोज़गार मिलता था, अब यह संख्या 20,000 से अधिक हो चुकी है। उद्योग और निवेश लगातार जिले की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह देश विदेश में मध्य प्रदेश के सम्मान की बात है।

अतिरिक्त योजनाएं और सहायता

राज्य सरकार द्वारा कंपनी में कार्यरत बहनों को 5000 रुपए की अतिरिक्त सहायता भी दी जा रही है। साथ ही अन्य योजनाओं से भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है।

बहनों से राखी बंधवाकर लिया सीएम डॉ मोहन यादव ने आशीर्वाद

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में बहनों से राखी बंधवाई, तिलक करवाया और उन्हें उपहार भी प्रदान किए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लाड़ली बहनें, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।