उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। महाकाल की नगरी उज्जैन का विवादित पोस्टर चिपका कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी, जिला कलेक्टर कार्यालय के पीछे दीवार पर असामाजिक तत्वों ने यह पोस्टर लगाए है, पोस्टर में समाज के एक तबके को कहे गए अपशब्द है ! पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
यह भी पढ़े.. शिवराज का तंज, टीवी पर कपिल तो मोबाईल मे “कामेडी विद राहुल शो”
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अभी थमा भी नहीं था की महाकाल की नगरी उज्जैन में हिजाब को लेकर लगे विवादित पोस्टर से शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश की गयी। गुरुवार सुबह कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन ऑफिस के बाहर दीवार पर अज्ञात असमाजिक तत्वों ने हिजाब को लेकर पोस्टर चिपका दिया। जिसमें बेहद आपत्ति जनक शब्दों लिखे गए है। घटना की जानकारी मिलते ही माधव नागर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवादित पोस्टर को जब्त कर लिया। बुधवार-गुरुवार की देर रात जिला कलेक्टर कार्यालय कोठी परिसर के पीछे जिला निर्वाचन कार्यालय की दीवार पर असामाजिक तत्वों द्वारा विवादित पोस्टर लगाकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी । पोस्टर में हिजाब की अहमियत बताते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया।
विवादित पोस्टर में अल्लाह हू अकबर का नारा
विवादित पोस्टर को अल सुबह मॉर्निंग वाक् करने वाले राहगीरों ने देखा जिसके बाद पोस्टर की खबर आग की तरह फैल गयी। पोस्टर में अल्लाह हू अकबर का जिक्र किया गया है। शिकायत मिलने के बाद माधव नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने मामले को संज्ञान में लिया और कहा कि असामाजिक तत्वों की सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर तलाश की जा रही है अज्ञात के विरुद्ध धारा 294,505 व अन्य में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।