भाजपा की जीत की भविष्यवाणी पड़ी भारी, प्रोफेसर सस्पेंड

astrology-professor-predicts-bjp-will-won-suspended-by-vikram-university-

उज्जैन | लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत और 300 सीटें आने की भविष्यवाणी करना प्रदेश के एक प्रोफेसर को महंगा पड़ा है| उन्हें निलंबित कर दिया गया है| उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के प्रमुख  राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर को लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रोफेसर ने फेसबुक पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी| 

दरअसल, हालही में उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने अपने फेसबुक पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी| इस भविष्यवाणी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है|  विक्रम विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है, “ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के अध्यक्ष मुसलगांवकर ने 28 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी कि ‘भाजपा 300 के पास और राजग 300 के पार’|  इसे चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है”| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News