जुगाड़ की नाव पलटी, नदी के पार शादी में जा रहे 10 लोग डूबे, मच गई चीख पुकार

उज्जैन, योगेश कुल्मी| प्रदेश में आज भी कई जगह नदी पार (Rever Cross) करने जुगाड़ ही काम आती है, जो कई बार बड़े हादसे का कारण भी बन जाती है| बड़नगर की चामला नदी में शनिवार को ऐसी ही एक जुगाड़ की नाव पलट (Boat Overturned) गई| नदी के उस पार शादी (Marriage Function) में शामिल होने जा रहे नाव पर सवार 10 लोग डूब गए| आनन फानन में नदी किनारे खेतों में काम कर रहे लोगों ने नदी में छलांग लगाकर सभी को बचा लिया| इस तरह एक बड़ा हादसा होते होते बच गया, घटना के बाद गांव वालों ने आंदोलन की चेतावनी दी है, क्योंकि इस तरह के हादसे पहले भी यहां होते रहे हैं|

जानकारी के मुताबिक, बड़नगर तहसील के ग्राम सारोला में चामला नदी पार करने के लिए लोगों द्वारा जुगाड़ नाव बनाई थी। इसी नाव पर सवार होकर कुछ लोग दूसरे किनारे पर बसे शंभूसिंह के घर शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जुगाड़ की नाव कुछ ही दूर पहुंची और भार अधिक होने के चलते पलट गई| नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News