उज्जैन में खुलेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा योगा थेरैपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मरीजों को मुफ्त में मिलेगा इलाज

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) को जल्द ही 8 करोड़ की लागत से बनने वाले 251 बेड के अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। इंदौर रोड पर यह योगा थेरैपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। खास बात यह है कि यहां आने वाले सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में योगा थेरेपी के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जाएगा। सेंटर में रिसर्च के जरिए इलाज के नए तरीके भी इजाद किए जाएंगे जिससे मरीजों को लाभ मिले। इस महीने से अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा और यह 2 साल में बनकर तैयार होगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।