सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय का शुभारंभ, शहर को दी कई सौगातें

अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय भोपाल की जगह उज्जैन से संचालित होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहर के लिए दो नए थाने और होमगार्ड्स के पद स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा 'हमारी कोशिश है कि उज्जैन के गौरवमयी इतिहास और परंपरा को निरंतर जारी रख सकें। आज का दिन इतिहास का एक नया अध्याय लिखेगा।'

CM

MP News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय के कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके बाद अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय उज्जैन से संचालित होगा। इससे पहले ये विभाग भोपाल से संचालित होता था। इस अवसर पर सीएम ने उज्जैन के लिए कई घोषणाएँ भी की।

अब उज्जैन से संचालित होगा विभाग

उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मारक सिटी कार्यालय में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाबा महाकाल की नगरी को एक नया गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘हर युग में उज्जैन का एक विशेष स्थान रहा है और हमारी कोशिश है कि इसके गौरवमयी इतिहास और परंपरा को निरंतर रख सकें। आज का दिन इतिहास का एक नया अध्याय लिखेगा। उज्जैन से बाबा महाकाल सहित सभी देवस्थानों के लिए धनराशि की मंज़ूरी होगी। हमारी धार्मिक यात्राओं का भी इसी विभाग के माध्यम से संचालन होता है। इसी विभाग से लगभग 26 करोड़ का बजट विभिन्न मंदिरों के निर्माण का बजट दिया जाता है। अब तो हमने धार्मिक पर्यटन में हवाई यात्रा भी जोड़ दी है और अबसे ये सारे निर्णय उज्जैन में लिए जाएँगे।’

सीएम ने उज्जैन के लिए की बड़ी घोषणाएँ 

इस अवसर पर सीएम कहा कि ‘अब उज्जैन के साथ सलकनपुर, ओरछा, दतिया, ओंकारेश्वर सहित प्रदेशभर के देवस्थानों में विकास के क्रम में नए कार्य किए जाएँगे और उसका आधार भी उज्जैन बनेगा। मंदिर से जुड़ी देवस्थान की भूमि का सही संयोजन करते हुए वो देवस्थानों के काम आए और सरकार की निगाह में रहे व बेहतर प्रबंधन हो सके, ये कोशिश की भी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ की राशि की घोषणा की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने शहर को कई सौग़ातें भी दी। उन्होंने घोषणा की कि ‘दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या देखते हुए दो नए थाने पूरी क्षमता से खोले जाएँगे। इनमें से एक थाना महालोक के नाते से जाना जाएगा जो महाकाल मंदिर के अंदर की व्यवस्थाएँ भी सँभालेगा। वहीं दूसरा थाना इंदौर रोड तपोभूमि के पास खोला जाएगा। इसे सभी पदों के साथ स्वीकृत किया गया है और इसी वर्ष थाना शुरू किए जाएँगे। सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए 400 या जितनी संख्या प्रशासन द्वारा माँगी जाएँगी, उतने होमगार्ड्स दिए जाएँगे।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News