CM ने किये महाकाल के दर्शन, कोरोना कंट्रोल के लिए की उज्जैन प्रशासन की सराहना

उज्जैन| योगेश कुल्मी| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) शुक्रवार को उज्जैन (Ujjain) पहुंचे| इस दौरान उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन नन्दी हाल से किये। दर्शन के बाद मन्दिर के पुजारियों द्वारा स्वस्तिवाचन और शान्तिपाठ किया गया। सीएम ने उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना (Corona) की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने कोरोना के नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य के लिए उज्जैन प्रशासन की सराहना की|

मुख्यमंत्री ने कहा शुरुआत में उज्जैन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला परंतु बाद में प्रशासन की कर्मठता समाज के विभिन्न वर्गों एवं जनसामान्य के पूरे सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है। आज उज्जैन प्रदेश के सबसे कम संक्रमित जिलों से एक है। इसके लिए जिला प्रशासन सहित सभी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही सभी के सहयोग से उज्जैन जिला कोरोना पर जीत हासिल करेगा, लेकिन हमें अभी भी कोरोना को हराने के लिये अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। कोरोना से बचने का यही एक प्रभावी तरीका है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News