Fri, Dec 26, 2025

Crime In Ujjain: फिल्मी स्टाइल में युवक को कार से ले गए बदमाश, करी 1 लाख की डिमांड

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Crime In Ujjain: फिल्मी स्टाइल में युवक को कार से ले गए बदमाश, करी 1 लाख की डिमांड

Crime In Ujjain Hindi: धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों अपराध की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों हुए गोलीकांड के बाद अब माधव नगर थाना क्षेत्र में बीती रात कार सवार बदमाशों ने अपनी कार से जा रहे एक व्यक्ति को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा और लेकर चलते बने। पूरा मामला आरोपियों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बढ़े Crime In Ujjain

यह पूरी घटना दो तालाब क्षेत्र के पास हुई है। जब यह सब हुआ था मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद फिगो कार के आगे एक्टिवा पर सवार होकर आए बदमाशों ने अपनी गाड़ी लगा दी और पीछे से आई दूसरी कार में युवक को बैठा कर ले गए। बदमाश उसे नानाखेड़ा तक अपने साथ लेकर गए और मारपीट कर धमकी देकर छोड़ दिया।

कार में सवार मोहित निगम की दादी पुष्पा मिशन में भर्ती है जिसके चलते वह अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ अस्पताल जा रहा था। पुलिस को जानकारी देते हुए तनिष्क ने बताया है कि अजय मीणा, जितेंद्र हिरवे और एक अन्य ने कार में मारपीट कर 1 लाख रुपए की डिमांड की है। माधव नगर थाना पुलिस ने कार और एक्टिवा से आए बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।

लेनदेन का है विवाद

घटना के शिकार युवक ने बताया है कि इंदौर में रहने वाला लव जूनवाल मेरा दोस्त है, उसने जितेंद्र हिरवे से 1 लाख रुपए लिए थे और यह लेनदेन मेरे सामने हुआ था। 1 मई को लव की करंट लगने से मृत्यु हो गई है तो अब जितेंद्र यह राशि मुझे वसूलने की कोशिश कर रहे है। वह मुझे आए दिन परेशान करता है।