Mahakal Mandir: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता रोजाना ही लगता हुआ दिखाई देता है। लाखों की संख्या में दर्शनार्थी यहां पर बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। आम आदमी हो टेलीविजन और बॉलीवुड के सितारे या फिर राजनेता सभी बाबा की शरण में अपनी मुराद लेकर पहुंचते हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय रेल और कपड़ा मंत्रालय की राज्यमंत्री दर्शना जरदोश बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची।
मंत्री ने गर्भगृह में जाकर बाबा का पूजन अभिषेक किया और बाद में परिसर के अन्य मंदिरों का दीदार करती नजर आई और महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका सम्मान भी किया गया।
दर्शना जरदोश आई Mahakal Mandir
सोमवार की सुबह केंद्रीय रेल एवं कपड़ा मंत्रालय की राज्यमंत्री दर्शना जरदोष गर्भगृह में पूजन अर्चन करती दिखाई दी और पूरा काम पंडित यश गुरु के सानिध्य में संपन्न हुआ। पूजन अर्चन के पश्चात उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाया और मंदिर परिसर में स्थित सारे मंदिरों के दर्शन कर हाथ में रक्षासूत्र भी बंधवाया।
ॐ महाकाल महाकाय महाकाल जगत्पत।
अध्यात्म की पवित्र नगरी उज्जैन में आज श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के निर्देशन में किए गये इसके कायाकल्प से श्रद्धालुओं को सुगम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
जय श्री महाकाल 🙏 pic.twitter.com/VvsqAyxSyT
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) May 22, 2023
महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने राज्यमंत्री को बाबा का प्रसाद, तस्वीर और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान महाकाल मंदिर और परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन कर राज्यमंत्री अभिभूत होती नजर आई और इंदौर के लिए रवाना हो गई।