रोप-वे के जरिए त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु, 5 मिनट में तय होगी 2 किमी की दूरी

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही रोप-वे (Rope Way) की सुविधा मिल सकेगी। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) से होकर त्रिवेणी संग्रहालय से यह रोप-वे स्टेशन तक जाएगा। इस सुविधा को शुरू होने में लगभग 2 साल का समय लगेगा। इसके तैयार हो जाने के बाद 2 किलोमीटर की दूरी 5 मिनट के अंदर तय हो जाएगी। इसका निर्माण शहर के बीच किया जा रहा है इसलिए ये रोप-वे रास्ते में आने वाले मकानों के 10 मीटर ऊपर से गुजरेगा।

केंद्र सरकार की ओर से महाकालेश्वर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा शुरू करने की बात कही गई थी। खास बात यह है कि इस रोप-वे से श्रद्धालु महाकाल लोक की खूबसूरती को भी निहार सकेंगे। रोप-वे के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 209 करोड़ रुपए की मंजूरी दे चुके हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के माध्यम से निर्माण कार्य किया जाएगा जिसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।