Facility For Devotees: जल्द बनेगा 260 कमरे का भक्त निवास, कमल डिजाइन के फैसिलिटी सेंटर में मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाओं (Facility For Devotees) को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में जल्दी भक्त निवास के साथ फैसिलिटी सेंटर बनकर तैयार होगा।

Facility For Devotees In Ujjain: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोई ना कोई निर्माण कार्य लगातार जारी है। 3 भक्त निवास के साथ अब नया फैसिलिटी सेंटर भी बनाया जाने वाला है, जो तीसरा होगा। इससे पहले फैसिलिटी सेंटर 1 और 2 मौजूद है। इन सारे निर्माण के लिए दानदाता भी तैयार है, जो 15-15 करोड़ रुपए भक्त निवास और फैसिलिटी सेंटर के लिए समिति को सौंपेंगे।

सबसे खास बात यह है कि फैसिलिटी सेंटर को एयरपोर्ट की तरह तैयार किया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ आध्यात्मिक माहौल दिखाई देगा। 11 दानदाता द्वारा इसे तैयार करवाया जा रहा है जिसमें 15 करोड़ का खर्च आएगा।

महाकाल में Facility For Devotees

महाकाल लोक के निर्माण के बाद से बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले से एक फैसिलिटी सेंटर मौजूद था जिसके बाद मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर तैयार किया गया और अब जल्द ही फैसिलिटी सेंटर 3 बनकर तैयार होगा। इसे बड़ा गणेश मंदिर के पास अन्न क्षेत्र वाली जमीन पर बनाया जाएगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by अघोरी💀 (@aghori_gram)

इसे तैयार करने में 15 करोड़ खर्च होंगे जो दिल्ली के दानदाता ललित भसीन द्वारा दिए जाएंगे। जल्दी इसका काम शुरू होगा और सबसे खास बात यह है कि इसे कमल के आकार में तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ पार्किंग में खाली पड़ी 66000 स्क्वेयर फिट की जगह पर तीन, चार मंजिला भक्त निवास भी तैयार किए जाने वाले हैं।

सर्वसुविधायुक्त होगा फैसिलिटी सेंटर

2000 स्क्वेयर फीट पर बनाए जा रहे इस फैसिलिटी सेंटर में श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं मिलने वाली है। इसमें मोबाइल समान लॉकर, कैंटीन, टिकट काउंटर, लड्डू प्रसादी काउंटर सहित नहाने और खाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जो श्रद्धालु होटल में नहीं रहना चाहते हैं, वह इस सेंटर पर जाकर निर्धारित शुल्क देकर रुक सकेंगे और उन्हें सारी सुविधाएं आराम से मिल जाएगी।

Facility For Devotees

बनेंगे 3 भक्त निवास

महाकाल मंदिर में नया अन्न क्षेत्र बनने वाला है और यहां पर 22000 स्क्वेयर फीट के 3 प्लॉट खाली पड़े हैं और जल्द ही यहां 3 भक्त निवास तैयार होंगे। दानदाता इसके लिए तैयार है और यह भक्त निवास ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिल के होने वाले हैं। दानदाता खुद इसे तैयार करवाएंगे और मंदिर समिति को सौंप देंगे।

Facility For Devotees

जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और तीनों को होटल की तरह बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 1420 स्क्वेयर मीटर की चार मंजिल होगी और ग्राउंड फ्लोर 1203 स्क्वेयर मीटर का बनाया जाएगा। बेसमेंट 7550 स्क्वेयर मीटर मैं तैयार होगा और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

भक्त निवास में होगी ये सुविधाएं

भक्त निवास में भक्तों को बहुत ही कम कीमत में होटल की तरह सुविधाएं दी जाएंगी। बड़े वेटिंग लॉन्ज के साथ रिसेप्शन के ऊपर की जगह छोड़कर आसपास और साइड में कमरे तैयार किए जाएंगे।

Facility For Devotees

ग्राउंड फ्लोर पर डायनिंग हॉल रेस्टोरेंट के अलावा 16 रूम 3 बेड के, डबल बेड के चार और 5 बेड के 2 रूम बनकर तैयार होंगे। तीनों भक्त निवास में ही होगा और कुल मिलाकर 260 बेड की सुविधा भक्तों को मिलेगी। यह जगह तैयार हो जाने के बाद भक्तों को सारी सुविधा एक ही जगह पर मिल सकेगी।