Child Friendly Hospital: उज्जैन में इन दिनों विकास की सौगात देखने को मिल रही है। यहां स्थानीय लोगों और आने वाले पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगर रोड स्थित चरक अस्पताल को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है। चरक अस्पताल जिले के सबसे बड़े और सुविधापूर्वक अस्पतालों में शामिल है, जहां सरकार द्वारा लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
अब यहां पर बीमार बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए एक एरिया विकसित किया गया है। बच्चों के चेहरे पर इलाज के दौरान मुस्कान बनी रहे और वह खेल कूद में अपनी परेशानी को भूल जाएं, इसी उद्देश्य से इसे तैयार किया गया है। यहां पर आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास के ऊपर फिसल पट्टी, झूला, चकरी समेत कई खिलौने रखे गए हैं, जहां बच्चे खेल कूद सकते हैं।
बच्चों के लिए घर जैसा वातावरण
उज्जैन में शिशु मृत्यु दर को कम करने और बच्चों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चरक अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू की गई है। यहां पर बेहतरीन क्लीनिकल स्टाफ सुविधा, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सभी प्रकार की दवाइयां, संक्रमण पर नियंत्रण जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में बच्चों के लिए घर और पार्क जैसा वातावरण निर्मित किया गया है जहां कई तरह की सुविधाएं हैं।
केंद्रीय दल करेगा निरीक्षण
केंद्रीय स्तर की एक टीम 23 अगस्त को चरक अस्पताल पहुंचने वाली है। जहां पर मुस्कान अभियान योजना के तहत किए गए कार्यों का जायजा लिया जाएगा। टीम के आने से पहले जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल में खेलकूद और पढ़ाई संबंधित कक्ष तैयार कर लिया गया है।