उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के बामोरा गांव में ऐसा मामला सामने आया है, की जिसने भी सुना हैरान रह गया, यहाँ दूल्हा बारात लेकर जाने से पहले अचानक गायब हो गया, जब दूल्हे को तलाशने की कोशिश की गई तो दूल्हा का कुछ पता नहीं चला, बाद में पता चला कि दूल्हा किसी और के साथ भाग गया, वही लड़की वाले बारात का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बारात नहीं आई। शादी के ऐन पहले दूल्हे के गायब होने की खबर से इलाके में भी चर्चा शुरू हो गई । घटना उज्जैन के बामोरा गांव की है।
यह भी पढ़ें.. दमोह : भोपाल के आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में दमोह पुलिस ने किया गिरफ्तार
बारात नहीं आने की खबर से लड़की वालों में हड़कंप मच गया। जैसे ही दुल्हन के परिजनों को दूल्हे के गायब होने की खबर मिली वह भी हैरान रह गए, दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने शादी के पहले 25 लाख रुपए नगद और कार की डिमांड की थी। नहीं देने पर बारात नहीं लाने की धमकी दी थी। लेकिन वही पुलिस का कहना है कि दूल्हा किसी और लड़की के साथ ऐन शादी से पहले भाग गया। बाद में दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे पक्ष पर चिन्तामन थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े.. पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म करवाने वाले आरोपी बिल्डर पति पर रासुका
बताया जा रहा है कि बामोरा के एक परिवार की बेटी की शादी BSNL देवास में इंजीनियर के पद पर पदस्थ लालघाटी भोपाल निवासी अजय उर्फ बंटी पुत्र राजा राम पलासिया के साथ तय हुआ था। 29 जनवरी को बारात उज्जैन के बामोरा जानी थी, लेकिन जब देर तक बारात लड़की वालों के घर नहीं पहुंची तो उन्होंने लड़के वालों को फोन लगाया तब पता चला की दूल्हा कही चला गया है।
वही इस बात से लड़की वाले हैरान रह गए घर पूरा मेहमानों से भरा हुआ था और ऐसे में दूल्हे का अचानक गायब होना लड़की वालों के लिए शर्मिंदगी बन गया, भोपाल में भी अफरा-तफरी के माहौल के बीच दूल्हे की खोज शुरू हुई। जब काफी देर तक दूल्हा नहीं मिला तो भोपाल के थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। हालांकि अब तक दूल्हा मिला नहीं। दुल्हन के पिता ने बताया की 2021 में दोनों की सगाई की थी, जिसके बाद शादी के लिए कपड़े खरीदने भी साथ गए। वहां पर अजय ने हमें हंसते हुए कहा था कि 25 लाख और कार शादी में तैयार रखना नहीं तो बारात नहीं आएगी। हमने 300 पत्रिका वितरित की। परिवार वाले शादी वाले घर में आ गए, लेकिन बारात नहीं आई। इसको लेकर चिंतामन थाने में मामला दर्ज कराया है।