Mahakal Darshan: सावन में 3 किमी पैदल चलने के बाद दर्शन देंगे महाकाल, महंगा हुआ लड्डू प्रसाद

Mahakal Darshan

Mahakal Darshan Sawan Month: 4 जुलाई से श्रावण का महीना शुरू हो जाएगा और विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगेगी। आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा दर्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। इस बार भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा।

जो भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे उन्हें चार धाम पार्किंग से महाकाल लोक में प्रवेश दिया जाएगा। वही कावड़ यात्रियों को बड़ा गणेश मंदिर के सामने चार नंबर गेट से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। वीवीआइपी निर्माल्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर के आसपास अभी बहुत सारे निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते व्यवस्था निर्धारित नहीं हो पा रही है। लेकिन फाइनल प्लान जल्द ही जारी होगा और फिर संकेतक बोर्ड लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

महाकाल दर्शन प्लान

फिलहाल दर्शनार्थियों के लिए जो प्लान तैयार किया गया है, उसके मुताबिक सामान्य दर्शनार्थी चार धाम पार्किंग के जरिए रूद्र सागर रोड, इंटरप्रिटेशन चौराहा होते हुए महाकाल लोक में प्रवेश करेंगे और मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से नई टनल में होते हुए कार्तिकेय मंडपम और गणेश मंडपम से बाबा के दर्शन करेंगे। यह पूरा सफर तकरीबन 3 किलोमीटर का है।

दर्शन के उपरांत आपातकालीन द्वार से निकलकर म्यूजियम के पास से होते हुए निर्गम मार्ग से श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर निकाला जाएगा। सामान्य दर्शनार्थियों का रूट लगभग तय कर दिया गया है। अन्य द्वार से प्रवेश की व्यवस्था को लेकर थोड़ी मुश्किल सामने आ रही है।

कहां से किसे प्रवेश

शीघ्र दर्शन

250 रूपए का टिकट लेकर शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर कार्यालय के सामने गेट नंबर एक और बड़ा गणेश मंदिर के सामने चार नंबर गेट से प्रवेश दिया जाने वाला है।

कावड़ यात्री

सावन के महीने में बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए देश भर से कावड़ यात्रियों का जत्था मंदिर में पहुंचता है। इन यात्रियों को मंगलवार से शुक्रवार तक 4 दिन मंदिर में प्रवेश कर जल अर्पित करने की अनुमति रहेगी। इन्हें भी शीघ्र दर्शन टिकट वाले दर्शनार्थियों के साथ गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार, रविवार और सोमवार को जो कावड़ यात्री आएंगे। उन्हें सामान्य दर्शनार्थियों के साथ मंदिर में प्रवेश करना होगा।

वीवीआइपी प्रवेश

निर्धारित श्रेणी के वीवीआईपी निर्माल्या गेट से नंदी मंडपम में प्रवेश कर बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

महंगा हुआ लड्डू प्रसाद

महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु यहां मिलने वाली लड्डू प्रसादी अपने साथ लेकर जरूर जाते हैं। सावन को देखते हुए अब लड्डू प्रसाद के दाम में बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया गया है। 360 रुपए किलो मिलने वाला यह प्रसाद अब 400 रुपए किलो में बेचा जाएगा।

बीते दिनों मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रसाद के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। यह भाव बढ़ जाएंगे और 40 रुपए किलो की मूल्य वृद्धि के साथ अब 1 किलो का पैकेट 400 रुपए में पड़ेगा। वही 100 ग्राम के लड्डू का पैकेट 50 रुपए में दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई पांच पैकेट खरीदता है तो यह सीधा 500 रुपए के पड़ेंगे।

पैकेट में होगा बदलाव

मंदिर समिति द्वारा प्रसाद के पैकेट में भी बदलाव किया जा रहा है। जो प्रसाद दिया जाता है उस पर महाकाल मंदिर के शिखर का फोटो अंकित होता है। लेकिन प्रसाद खाने के बाद लोग पैकेट को इधर-उधर फेंक देते हैं और यह पैरों में आता है। यही वजह है कि नया डिजाइन तैयार हो रहा है और जल्द ही नए डिब्बे में प्रसाद पैक किया जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News