Mahakal Temple Ujjain: सुप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों लगातार विस्तारीकरण का काम चल रहा है और नए-नए निर्माण किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब नंदी मंडपम को एक बार फिर से रिनोवेट करने की योजना तैयार की गई है। उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से इस पूरे हॉल को सफेद मार्बल और चांदी से सजाया जाने वाला है। इस काम में लगभग 4 करोड़ की लागत आएगी और पहले चरण में सिविल वर्क करने के बाद चांदी का काम किया जाएगा।
सजेगा Mahakal Temple का नंदी हॉल
प्रशासक संदीप कुमार सोनी के मुताबिक नंदी मंडपम की फ्लोर और दीवारों पर मार्बल लगाय हुआ है जो काफी पुराना हो चुका है। इसकी चमक फीकी पड़ चुकी है और इसे पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए चार करोड़ की योजना तैयार की गई है।
View this post on Instagram
योजना के तहत फ्लोरिंग और दीवारों पर नया मार्बल लगाया जाएगा। इसी के साथ इलेक्ट्रिक वर्क करते हुए कूलिंग सिस्टम भी तैयार किया जाएगा। रेनोवेशन के इस काम में गर्भ गृह के गलियारे को भी सजाया जाने वाला है और नगाड़ा गेट की रैंप भी ठीक की जाएगी। मंदिर के इन सभी हिस्सों को दिव्य और नए आकार में सजाया जाने वाला है।
पंडे पुजारियों से ली जाएगी सहमति
मंदिर समिति के मुताबिक नंदी हॉल में चांदी का उपयोग भी किया जाने वाला है और इसके लिए उपयोग में आई जाने वाली राशि फिलहाल टेंडर में शामिल नहीं की गई है। इसके लिए मंदिर के पास कई सारे दानदाता हैं और चांदी का उपयोग स्तंभों के बीच किया जाने वाला है।
सामने की दीवार पर मांगलिक चिन्ह और शिव से जुड़े प्रसंगों का चित्रण किया जाएगा और सारा काम पंडे पुजारियों की सहमति से तय होगा। इसके लिए बकायदा एक समिति बनाई जाने वाली है ड्राइंग डिजाइन कर सभी के सामने पेश की जाएगी और फिर इस काम को रूप दिया जाएगा।
चांदी के सिंहासन पर बैठेंगे नंदी जी
नंदी मंडपम में जिस जगह पर भगवान नंदी विराजित है उसे चांदी के सिंहासन के रूप में बदल दिया जाएगा। मैं यहां पर मार्बल लगाने की योजना बनाई गई थी लेकिन लोगों का सुझाव है कि इससे आसपास का स्थान कम हो जाएगा और चांदी के आवरण के चलते बेहतरीन भव्यता नजर आएगी और जगह भी ठीक से बनी रहेगी।