Mahashivratri Ujjain : महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू, जानें क्या है मुफ्त सुविधायें और व्यवस्थाएं

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। महाशिवरात्रि (Mahashivratri Ujjain) बहुत ही जल्द दस्तक देने वाली है ऐसे में ये पावन पर्व आने से पहले ही महाकाल के भक्तों में उत्साह देखने को मिलता है। चहूं ओर महाकाल की नगरी में महाकाल के भक्तों द्वारा महाशिवरात्रि की तैयारियां की जाती हैं। इस पर्व पर भारी भरकम भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने 1 मार्च यानी महाशिवरात्रि के दिन श्रध्दालुओं को सिर्फ 1 घंटे ही दर्शन कराने की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें- MP News : लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, पटवारी-सेल्समैन सहित 8 कर्मचारी निलंबित, TI लाइन अटैच

बतादें कि पिछले दो वर्षों से लगातार कोरोना के कारण (Mahashivratri Ujjain) महाकाल के दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके बाद इस साल भारी तादाद में श्रध्दालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी भीड़ की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत तीन अलग-अलग लेयर में दर्शन कराए जाएंगे।

  • पहली लेयर आम भक्तों की
  • दूसरी प्रोटोकाॅल मार्ग
  • तीसरा हरि फाटक से एंट्री

यह भी पढ़ें- Good News: होली से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान

प्रशासन द्वारा की जा रही इस तैयारी को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ‘‘इस (Mahashivratri Ujjain) महाशिवरात्रि पर लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा श्रध्दालुओं के आने की उम्मीद है। उज्जैन के आस-पास इंदौर, देवास, नागदा और बड़नगर से आने वाले भक्तों के लिए कर्क राज मंदिर में उनके पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां आने के बाद श्रध्दालू पैदल गंगा गार्डन तक जाएंगे यहां पर उन्हें जूता स्टैंड और लाॅकर सुविधा भी मिलेगी। नजदीकी रास्ते से भक्तगण चारधाम मंदिर तक पहुंच पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Balaghat News: यूक्रेन में फंसी बेटियों की सुरक्षा को लेकर परिजन भगवान भरोसे

दर्शन के बाद बाहर के रास्ते के लिए प्रवचन हाॅल के पास बने निर्गम द्वार का सहारा लिया जाएगा। तीन बैरिकेडिंग से श्रध्दालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। दो बैरिकेडिंग आम श्रध्दालुओं के लिए और तीसरी बैरिकेडिंग 250 रूपये की रसीद लेने वालों के लिए होगी। इस दौरान तमाम भक्तों को लगभग 1 घंटे तक लाइन में लगे रहना होगा। समिति द्वारा पीने के पानी के लिए बोतलों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- Shivpuri News: शिवपुरी भौती पुलिस द्वारा कटे हुये अज्ञात सिर की पहचान कर हत्या का किया पर्दाफाश

प्रशासन द्वारा फ्री ई-रिक्शा की व्यवस्था
श्रध्दालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें पैदल ज्यादा न चलना पड़े इसके लिए मुफ्त ई-रिक्शा का भी प्रबंधन किया गया है। इसके लिए पार्किंग से लेकर गंगा गार्डन तक फ्री में ई-रिक्शा की सुविधा रहेगी। इससे उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jabalpur News: एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने की डिफेन्स से रिटायर पिता की हत्या

रूकने के लिए होटलों की व्यवस्था
महाशिवरात्रि (Mahashivratri Ujjain) के पावन पर्व पर बाहर से भी कई श्रध्दालू महाकाल के दर्शन के लिए आएंगे। ऐसे में उनके रूकने के लिए भी प्रशासन सचेत है। इसके लिए 700 से ज्यादा होटल तैयार हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मंदिर के आस-पास लगभग 400 छोटे-बड़े होटल कारोबारियों ने भी तैयार कर लिए हैं। होटल कारोबारी ने बताया कि अगर मंदिर के आस-पास की 5 बड़ी होटलों को छोड़ भी दिया जाए तो सभी होटल के डबल बेड कमरों का किराया 700 रूपए से लेकर 1000 रूपए मात्र तक है।

यह भी पढ़ें- Bhopal News: यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र की मां से ठगे ₹42000, जाने क्या है पूरा मामला

शीघ्र दर्शन के लिए भी व्यवस्था
1 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बहुत से श्रध्दालू ऐसे भी रहेंगे जो जल्द से जल्द दर्शन करके फ्री होना चाहते हों ऐसे में प्रशासन ने इनकी भी व्यवस्था को अंजाम दिया है। मंदिर समिति द्वारा 25 रूपये का टिकट लेकर श्रध्दालू शीघ्र दर्शन का भी लाभ ले सकते हैं। चार धाम मंदिर से बड़ा गणेश मंदिर तक रसीद के लिए अलग-अलग जगह इसके काउंटर की व्यवस्था की गई है। जो भी श्रध्दालू इस व्यवस्था का लाभ लेना चाहते हैं वह यह जान लें कि इसकी लाइन चारधाम मंदिर से शुरू होगी।

100 क्विंटल लडडू से तैयार हो रहा प्रसाद
महाकाल के मंदिर में बिकने वाला लड्डू की खासियत यह है कि इसकी डिमांड हर साल बनी रहती है ऐसे में इस खास मौके पर ये प्रसादी श्रध्दालुओं को कम न पड़े इसका विशेष ध्यान रखते हुए 100 क्विंटल लडडू की व्यवस्था की गई है। बतादें कि इसकी तैयारी चार दिन पहले से ही शुरू कर दी गई है। श्रध्दालू पार्किग के पास बने स्टाल से भी इसे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- MP News: आखिर क्यों हो रही है पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग!

वीआईपी के लिए अलग प्रोटोकाॅल
इस प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि पर वीआईपी के आने का भी सिलसिला बना रहता है। ऐसे में खबर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान अपनी धर्म पत्नी के साथ एवं पूर्व मंुख्यमंत्री उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इनकी गाड़ी प्रशासक कार्यालय के पास बने वीआईपी पार्किंग पर पार्क रहेगी। इसके बाद नेतागण कंट्रोल रूम होते हुए नंदी मंडपम पहुंचेंगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News