बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने कार्यकाल की शुरुआत उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन के साथ की। उन्होंने कहा मैंने प्रार्थना की है कि बाबा महाकाल की कृपा मुझपर, हमारी पार्टी पर और पूरे समाज पर बनी रहे।
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को एक दिन पहले ही निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। उनके नाम की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट देकर और निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस नियुक्ति को मुख्यमंत्री मोहन यादव और आरएसएस की पसंद के रूप में देखा जा रहा है।

हेमंत खंडेलवाल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि अपने नए दायित्व को वो बाबा महाकाल के आशीर्वाद के साथ शुरु करना चाहते हैं। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ‘बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा पूरी पार्टी, समाज और समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे। हम सब मिलकर राष्ट्र और समाज के हित में सतत कार्य करते रहें।’ इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितेंद्र शर्मा ने भी उनके साथ महाकाल के दर्शन और पूजा की।
एक दिन पहले चुने गए हैं एमपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि एक दिन पहले ही हेमंत खंडेलवाल को मध्यप्रदेश बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। अपने चयन के बाद उन्होंने कहा कि ‘वीडी शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश भाजपा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। इसी तरह मैं भी कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास और सहयोग के साथ संगठन को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि हेमंत खंडेलवाल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे और उनके नेतृत्व में संगठन और मज़बूत होगा।
मुझे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह, विश्वास व समर्थन से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है, जिसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
अपने इस नए दायित्व की शुरुआत मैंने आज बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन से की है।
बाबा महाकाल से… pic.twitter.com/5FKmcaMDwz
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) July 3, 2025