MP बीजेपी के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने निर्विरोध भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने के बाद उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति सामाजिक संतुलन, संगठनात्मक अनुभव और आरएसएस की पसंद के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वे अब संगठन को मजबूती देने के साथ ही आगामी चुनावी तैयारियों की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे।

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने कार्यकाल की शुरुआत उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन के साथ की। उन्होंने कहा मैंने प्रार्थना की है कि बाबा महाकाल की कृपा मुझपर, हमारी पार्टी पर और पूरे समाज पर बनी रहे।

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को एक दिन पहले ही निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। उनके नाम की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट देकर और निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस नियुक्ति को मुख्यमंत्री मोहन यादव और आरएसएस की पसंद के रूप में देखा जा रहा है।

हेमंत खंडेलवाल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल ने  उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि अपने नए दायित्व को वो बाबा महाकाल के आशीर्वाद के साथ शुरु करना चाहते हैं। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ‘बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा पूरी पार्टी, समाज और समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे। हम सब मिलकर राष्ट्र और समाज के हित में सतत कार्य करते रहें।’ इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितेंद्र शर्मा ने भी उनके साथ महाकाल के दर्शन और पूजा की।

एक दिन पहले चुने गए हैं एमपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि एक दिन पहले ही हेमंत खंडेलवाल को मध्यप्रदेश बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। अपने चयन के बाद उन्होंने कहा कि ‘वीडी शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश भाजपा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। इसी तरह मैं भी कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास और सहयोग के साथ संगठन को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि हेमंत खंडेलवाल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे और उनके नेतृत्व में संगठन और मज़बूत होगा।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News