Jitu Patwari warned BJP government: उज्जैन जिले के महिदपुर में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया के सामने पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान की पिटाई के मामले में सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इस मामले को लेकर उज्जैन एसपी ऑफिस का घेराव किया और इस मामले में दर्ज एफआईआर से कांग्रेस नेताओं के नाम 24 घंटे में हटाने का अल्टीमेटम दिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज कांग्रेस नेताओं की भीड़ के साथ उज्जैन एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे, उनकी नाराजगी की वजह भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई पिटाई थी, शुक्रवार को महिदपुर में हुई इस घटना में पुलिस ने करीब 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, कहा जा रहा है कि इसमें कुछ कांग्रेस नेताओं के भी नाम है।
BJP पूर्व विधायक पिटाई मामला, कांग्रेस गुस्से में
जीतू पटवारी ने इस पर ऐतराज किया और कल ही एसपी से इसपर एक्शन लेने की बात की थी लेकिन जब आज तक नाम नहीं हटे तो उन्होंने कांग्रेसियों के साथ एसपी ऑफिस का घेराव किया, जीतू पटवारी ने एसपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए भाजपा के अंदरूनी मामले में कांग्रेस नेताओं के नाम एफआईआर में शामिल करने पर नाराजगी जताई उन्होंने मांग की कि जिस टीआई ने बिना वीडियो फुटेज के जाँच किये सिर्फ किसी के कहने पर एफआईआर में नाम जोड़ दिए उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाये।
मारपीट भाजपा नेताओं के बीच और नाम कांग्रेस नेताओं के, ये बर्दाश्त नहीं
मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री डॉ मोहन यादव पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा इस प्रदेश में कानून नहीं बचा, ये मुख्यमंत्री का गृह जिला है यहाँ भाजपा नेताओं के बीच मारपीट होती है इसके वीडियो वायरल हैं लेकिन उसमें नाम कांग्रेस नेताओं के लिखे जाते हैं ये कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट की भी निंदा की।
उज्जैन एसपी को जीतू पटवारी की चेतावनी
जीतू पटवारी ने कहा कि हमने एसपी साहब से बात की है उन्हें हमने कहा कि 24 घंटे में कांग्रेस नेताओं के नाम एफआईआर से हटायें और यदि वो ऐसा नहीं करते तो फिर हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उज्जैन की सड़कों पर दिखेंगे, हम डरने वालों में से नहीं हैं लड़ने वालों में से हैं।
लड़ाई भाजपाइयों की, मारपीट पूर्व विधायक के साथ, मारने वाले BJP के कार्यकर्ता और FIR कांग्रेस नेताओं पर..ये सरकार की हठधर्मिता और पुलिस का पंगु होना दर्शाता है!
हमारी चेतावनी है कि 24 घंटे में कांग्रेसजनों के नाम FIR से हटाएँ जाएँ अन्यथा उज्जैन की सड़कों पर कांग्रेसजनों का सैलाब… pic.twitter.com/52mk27js8T
— MP Congress (@INCMP) November 30, 2024