उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन जिसे महाकाल की नगरी माना जाता है, वहां से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है । 21 फरवरी को दोपहर करीब 3:00 बजे बीकॉम की छात्रा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद उसके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद ने उसके साथ चाकू के नोक पर जबरदस्ती करने कि कोशिश की।
दरअसल पीड़िता उज्जैन के प्रतिष्ठित पुजारी की बेटी है, और फिलहाल बीकॉम फर्स्ट ईयर कि छात्रा भी है। उसके साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसके बाद हिंदू संगठन पीड़ित छात्रा और उसके परिवार को लेकर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। युवती का कहना है कि पिछले कई महीनों से युवक लगातार उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। उसने सोशल मीडिया पर भी उसे काफी स्टॉप करता था और उसे मैसेज भेजता रहता था। एक दिन तो उसने अपनी हदें पार कर, कॉलेज के बाहर से उसे जबरदस्ती एक होटल में ले गया और वहाँ उसके साथ अपने घिनौने काम को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े … हवाई नेता कमलनाथ कार्यकर्ताओं से जमींन पर कार्य करने को कह रहे : डॉ. मिश्रा
पीड़िता ने थाने में जाकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा के मुताबिक़ जब वह कोचिंग के लिए घर से निकली, तब उसका पीछा मुहम्मद जैद कर रहा, तो आगे जाकर उसने छात्रा को शादी करने और अपने साथ चलने के लिए जबरदस्ती की। लेकिन जब युवक पीडिता का हाथ पकड़ ले जाने लगा, तो वह जोर से चिल्लाने लगी और मौके पर उसके भैया और पापा पहुंचे। उन्होंने युवती को उसके चंगुल से छुड़ाया। छात्रा से पूरे मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी।
काफी दिनों से कर रहा था पीडिता का पीछा
छात्रा का कहना है कि करीब 10–12 दिन पहले जब वो कॉलेज से आ रही थी,जब जैद ने उसे डराया और धमकाया और जबरदस्ती अपने साथ होटल ले गया, और उसने वहां बिना छात्रा की मर्जी उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा का यह भी कहना है कि उसे होटल का नाम नहीं पता। उसने घर वालो से इस बता को छुपा कर रखा, लेकिन जब उसने यह घटना अपने परिवार को बताई तो उन्होंने उसके जा कर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
बजरंग दल के अधिकारी अंकित दुबे का कहना है कि इससे पहले भी डेढ़ साल पहले मोहम्मद जैद पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद जैद एक समुदाय के धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है और लड़कियों से अश्लील बातें भी करता है। पुलिस ने वर्तमान में धारा 366, 376, 506 के तहत शिकायत दर्ज की है और इसकी करवाई भी शुरू हो चुकी है।