Virtual Bhasma Aarti: 3D तकनीक से करें भस्म आरती का दीदार, चुकाने होंगे इतने रुपए

Diksha Bhanupriy
Published on -

Virtual Bhasma Aarti Mahakal: विश्व भर से बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की यह कामना होती है कि वह भस्म आरती में शामिल हो सके और बाबा को भस्म धारण करते हुए देख सके। भक्तों के ये इच्छा अब पूरी हो गई है और एक टेक्निकल कंपनी ने नई तकनीक के जरिए वर्चुअल तरीके से भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने का एहसास करना शुरू कर दिया है। जब भक्त वर्चुअल तरीके से भस्म आरती को देखते हैं तो उन्हें यही एहसास होता है कि वो अपनी आंखों के सामने ये सब देख रहे हैं।

शुरू हुई Virtual Bhasma Aarti

महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और प्रोटोकॉल के माध्यम से एंट्री दी जाती है। रोजाना आने वाले हजारों भक्त भस्म आरती से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि टिकट मिलना आसान नहीं होता है। लेकिन अब भक्तों की सुविधा को देखते हुए डिवाइन टेक एचआर इनोवेशन कंपनी AR-VR तकनीक के जरिए महाकाल लोक में लोगों को भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव लेने का मौका दे रही है।

 

आने वाले श्रद्धालुओं को 8 से 10 मिनट की वर्चुअल आरती में झांझ, डमरू, शंख के संगीत के साथ असलियत में भस्म आरती में शामिल होने का एहसास होता है। इस सुविधा के लिए कंपनी द्वारा मार्च में काम शुरू कर दिया गया था और फिलहाल 15 लोग इसमें लगे हुए हैं।

ऐसे देखें वर्चुअल भस्मारती

जो लोग भस्म आरती का एहसास करना चाहते हैं वो रोज शाम को साथ से 10 बजे तक VR Head Set के माध्यम से लाइव भस्मारती के दर्शन कर सकते हैं। जब से इस सुविधा की शुरुआत हुई है 60 से 70 भक्त रोजाना तकनीक का लाभ लेकर महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।

Virtual Bhasma Aarti

इस 8 मिनट के वीडियो में भस्म आरती, श्रृंगार, पंचामृत अभिषेक पूजन और महाकाल महोत्सव का दीदार करने के लिए मिलता है। के लिए भक्तों को 150 रुपए का शुल्क चुकाना होता है और उन्हें बाबा महाकाल के सामने खड़े होकर भस्म आरती में शामिल होने का एहसास होता है।

3D तकनीक का सहारा

इस तकनीक में भक्तों को सर पर एक डिवाइस पहनाया जाता है। जब भक्त इसे पहन कर अंदर देख रहे होते हैं तो वो 360° घूम कर मंदिर के अंदर का नजारा भी देख सकते हैं। ये एक 3D माउस की तरह काम करता है और 6° में मूवमेंट करने की सुविधा इसमें उपलब्ध है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News