Space On Wheels: उज्जैन पहुंचा चलता-फिरता ISRO, बढ़ी छात्रों की जिज्ञासा

Diksha Bhanupriy
Published on -
Space On Wheels

Space On Wheels In Ujjain: जिनके शासकीय कन्या साथ को उत्तर महाविद्यालय में इसरो की चलित वाहन प्रदर्शनी यानी स्पेस ओं व्हील्स का आगमन हुआ। इसका अवलोकन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एचएल अनइंजवाल के मार्गदर्शन में शुरू किया गया और सभी छात्राएं इस देखने के लिए उत्सुक दिखाई दी।

उज्जैन में Space On Wheels

विद्यालय की छात्राओं के साथ एनसीसी कैडेट्स और विद्यालय के स्टाफ ने इस चलित प्रदर्शन के माध्यम से चंद्रयान मिशन, मंगल मिशन, रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, सैटेलाइट लॉन्चिंग, रॉकेट लॉन्चिंग और इसरो की अन्य गतिविधियों के बारे में इस प्रदर्शनी के प्रभारी सुनील नायर से उत्सुकता पूर्वक जानकारी ली।

एनसीसी प्रभारी डॉक्टर सरोज रत्नाकर और एनएसएस प्रभारी डॉक्टर हेमलता चौहान ने इस कार्यक्रम को संचालित किया। उपस्थित छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की सभी चीजों के बारे में जानकारी देने के लिए भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। इनके साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News