शहर को नहीं मिल रही आवारा मवेशियों से निजात

अर्पण कुमार। उज्जैन।

शहर को आवारा मवेशियों से निजात नही मिल पा रही है। बीच बाज़ार जमघट के रूप में खड़े यह आवारा मवेशी जहां आमजन के लिए ख़तरा बन रहे है वहीं ट्रैफिक को भी प्रभावित करते है। यह हालत तब है जब निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारी शहर को स्मार्ट बनाने का दावा करते नही थकते । कहने को तो शहर व जिले में कई गौशालाए खोली गई थी और दावा किया जा रहा था कि इन गौशालाओ के बनने के बाद शहर में आवारा मवेशी नही दिखेंगे पर वस्तुस्थिति कुछ और ही है । शहर के अधिकारी अभियान तो चलाते है पर कुछ दिनों के भीतर की यह अभियान दम तोड़ देता है । आमजन की माने तो शहर के नेताओ व अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी है जिसके चलते शहर में मूलभूत व सकारात्मक बदलाव नही आ पा रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News