Gadkalika Mandir Ujjain: उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में रविवार रात को चोरों द्वारा धावा बोले जाने की घटना सामने आई है। दो चोर यहां पर दीवार फांद कर अंदर घुसे और मंदिर की दानपेटी को कुदाली से तोड़कर उसमें रखी दान की राशि को उड़ा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
Gadkalika Mandir में हुई चोरी
जीवाजीगंज पुलिस के मुताबिक बीती रात दो चोर मंदिर में घुसे और दान पेटी से निकली नगद राशि लेकर फरार हो गए। दोनों मंदिर के पीछे की दीवार से चढ़े और दीप मालिका के सहारे अंदर उतर गए। मंदिर की दानपेटी उनको इन्होंने कुदाली से थोड़ा और जितनी राशि थी उसे बोरियों में भरकर मौके से चंपत हो गए। जैसे ही मामले की सूचना लगी पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड सहित फिंगरप्रिंट एक्सपोर्ट को मौके पर बुलाया गया।
जांच पड़ताल के दौरान डॉग स्क्वाड का खोजी श्वान पुलिस को भैरवगढ़ रोड पर शिप्रा नदी के किनारे बने हुए भोलेनाथ मंदिर तक ले कर गया। इसमें मंदिर में हुई चोरी की शिकायत चौकीदार भैरू केवट के कहने पर दर्ज की है।
View this post on Instagram
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मंदिर परिसर में सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। मामले के बाद जब फुटेज की छानबीन की गई तो उसमें दो बदमाश चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी लगने पर एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के बारे में चर्चा की। उन्होंने एसआई अंकित बनौधा से चोर किस तरह से अंदर घुसे और बाहर निकले इस संबंध में सारी जानकारी जुटाई है।