उज्जैन, योगेश कुल्मी। कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नूरी खान को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। नूरी खान के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था और फोन करने वाले ने खुद को मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव का समर्थक बताते हुए धमकाया कि वो चाहे तो नूरी खान उज्जैन से बाहर भी नहीं जा सकेगी।
ये मामला तब उछला जब नूरी खान बदनावर में अपने समाज के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची थी। वहां उन्होने जो चर्चा की उसके बाद बुधवार रात उनके मोबाइल पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम शाकिर पटेल बताते हुए खुत को मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव का समर्थक बताया। इसी के साथ उसने नूरी खान को जान से मारने की धमती देते कहा कि बदनावर में उन्होने मंत्रीजी की बुराई की है और अगर वो चाहे तो नूरी उज्जैन से बाहर कदम भी नहीं रख सकेगी। उसने ये भी कहा कि कलेक्टर एसपी भी हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकते और नूरी खान इस तरह की बयानबाजी से बचे वरना वो उसे जान से भी मार सकता है। युवक ने करीब तीन बार नूरी खान को फोन कर धमकाया, जिसके बाद अब उन्होने नानाखेड़ा पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।