उज्जैन: ट्रैक्टर चालक को भारी पड़ी मनमानी, तेज बहाव में बहे 2 व्यक्ति

Diksha Bhanupriy
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर उन्हेल करनावद मार्ग स्थित गंभीर नदी की पुलिया पर इस समय तेज बहाव से पानी बह रहा है। इस बहाव में ट्रैक्टर पार कराने की कोशिश कर रहा चालक और एक व्यक्ति डूब गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

ट्रैक्टर के पुलिया से बह जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हेल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू करते हुए एक व्यक्ति को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

घटना उस समय हुई जब पुलिया पर मौजूद चौकीदार के मना करने के बावजूद भी ट्रैक्टर चालक नहीं माना और तेज बहाव में पुलिया पार करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक नानूराम नाम के व्यक्ति को बचा लिया गया है। वहीं शंकरलाल आंजना नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। यह दोनों ही ग्राम पिपलिया सारंग के निवासी हैं।

Must Read- Nia Sharma के वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, कातिलाना अदाओं पर फिसला फैंस का दिल

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिया पर पानी तेज बहाव से बह रहा है। बहाव के चलते फिलहाल पुलिया को पार करना प्रतिबंधित है। ट्रैक्टर चालक ने बात नहीं मानी और हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब भी पुलिया पर तेज बहाव होता है, यहां पर पटवारी की ड्यूटी रहती है। लेकिन हादसे के दौरान पटवारी यहां पर मौजूद नहीं थे।

हादसे की सूचना मिलने पर वहां पुलिस, रेस्क्यू टीम और तहसीलदार पहुंच गए थे। एक व्यक्ति के नदी में होने की बात कही जा रही है। घटना को देखते हुए इटावा डैम के गेट भी बंद करवाए गए हैं ताकि नदी में पानी का लेवल कम होने के बाद लापता व्यक्ति को निकाला जा सके। रेस्क्यू टीम लगातार लापता व्यक्ति की खोज में जुटी हुई है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News