Ujjain Crime News: उज्जैन में इन दिनों गाड़ियों से बैटरी चुराने की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अलग-अलग स्थानों से पुलिस को इसकी सूचना मिल रही है और इस मामले को शहर में घूम रही बंटी और बबली की जोड़ी अंजाम दे रही है। अब चोरी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
Ujjain Crime की खबर
शहर के कई इलाकों में इन दिनों चोरी की घटना देखी जा रही है इसी बीच मुख्य मार्गों पर खड़ी दोपहिया वाहनों की बैटरी को दिनदहाड़े चुराने वाले मामले सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। घटना सामने आने के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किए तो एक युवक और युवती सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से बैटरी चुराते नजर आए।
उनको देखने पर यह अच्छे घर के दिखाई दे रहे हैं और यह घटना फ्रीगंज इलाके की है, जहां यह बेखौफ अपनी बाइक पर बैठ कर आते हैं और कुछ ही मिनटों में दो पहिया वाहन की बैटरी चुराकर रफूचक्कर हो जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद माधवनगर थाने में इसका शिकायती आवेदन भी आया है और सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी को ट्रेस करने के बाद अब आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
पुलिस पता लगाएगी कारण
बाइक पर घूम रहे यह लड़का और लड़की जिस तरह से गाड़ी की बैटरी चुराने की घटना को अंजाम दे रहे हैं उसने कहीं ना कहीं लोगों को हैरान भी किया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बैटरी चुराने का काम लड़का करता है और लड़की बाइक पर बैठकर आसपास नजर रखती है। दोनों एक से डेढ़ मिनट में अपनी इस करतूत को अंजाम देते हैं और मौके से निकल जाते हैं।
इस मामले में माधवनगर थाना पुलिस का कहना है कि लोगों को अब तक केश और जेवरात चुराते हुए देखा है लेकिन यह जो भी अजीब है क्योंकि बैटरी सिर्फ 200 रुपए में बिकती है, लेकिन यह दोनों इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दे रहे हैं यह हैरान करने वाला है।