Fri, Dec 26, 2025

Ujjain Dwar: महाकाल दर्शन के लिए “उज्जैन द्वार” से शहरवासियों को मिलेगा प्रवेश, जल्द शुरू होगी व्यवस्था

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Ujjain Dwar: महाकाल दर्शन के लिए “उज्जैन द्वार” से शहरवासियों को मिलेगा प्रवेश, जल्द शुरू होगी व्यवस्था

Ujjain Dwar In Mahakal: उज्जैन में रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ताकि सुगमता से दर्शन हो सके। वर्षभर महाकाल मंदिर में भीड़ बनी रहती है। यही वजह है कि जो लोग उज्जैन के स्थानीय निवासी हैं, अगर उन्हें बाबा का पूजन अर्चन करने या फिर दर्शन करने के लिए जाना होता है, तो उन्हें भी उसी व्यवस्था के अंतर्गत प्रवेश मिलता है, जो अन्य दर्शनार्थियों के लिए की गई है।

लेकिन अब उज्जैन में रहने वाले भक्तों को सुगमता से दर्शन करवाए जा सके इसके लिए महाकाल के आंगन में उज्जैन द्वार तैयार किया जा रहा है। यहां पर शहर के स्थानीय निवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर बाबा के दर्शन के लिए सुगमता से अंदर जा सकेंगे और अपने आराध्य को निहार सकेंगे।

जल्द तैयार होगा Ujjain Dwar

महापौर मुकेश टटवाल ने हाल ही में इस संबंध में मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के साथ बैठक की है और यह चर्चा की है कि उज्जैन के रहवासियों के लिए पृथक दर्शन की व्यवस्था कैसे शुरू की जाएगी। महापौर ने मंदिर प्रशासक को बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि व्यवस्था इस तरह से की जाए कि इसे जल्द से प्रारंभ किया जा सके और जुलाई से अगस्त तक उज्जैन द्वार के जरिए शहरवासी दर्शन करने के लिए जा सकें।

 

उज्जैन द्वार से दर्शन

महाकालेश्वर मंदिर परिसर में जो उज्जैन द्वार तैयार किया जाएगा। वहां पर शहर में रहने वाले नागरिक अपना आधार कार्ड दिखाएंगे और इसके बाद मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर प्रवेश दे देंगे और वह सुगमता से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। फिलहाल महाकाल मंदिर में द्वितीय चरण के काम चल रहे हैं जोकर 31 जुलाई तक पूर्ण हो जाएंगे और इनके पूरा हो जाने के बाद सवारी मार्ग के पास तैयार की जा रही टनल से उज्जैन के नागरिकों को दर्शन करवाए जाएंगे।