उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) में होलसेल कारोबारी के साथ 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर लखेरवाड़ी में कोठारी ज्वेलर्स के संचालक ने 3 महीने पहले गहने लिए थे जो वापस नहीं लौटाए। दंपत्ति और उनका बेटा बेटी एक करोड़ दस हजार रुपए का सामान ग्राहक को दिखाने के बहाने लेकर गए थे, लेकिन यह सामान उन्होंने वापस नहीं लौटाया है। मामले में खाराकुआं थाना पुलिस में चारों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया था। छानबीन करने के बाद पुलिस ने दंपति और उनकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बेटा अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक लखेरवाड़ी में होलसेल आभूषणों का कारोबार करने वाले राजेश पटनी से कोठरी ज्वेलर्स के संचालक कुशल कोठारी और उनके बेटे रवी कोठारी ने ग्राहक को दिखाने के लिए 2 किलो 66 ग्राम सोने के आभूषण लिए थे। ये मामला 16 जुलाई का है। 1 करोड़ से ज्यादा के इन आभूषणों को जब पटनी ने वापस मांगा तो कोठारी ने अगली सुबह आभूषण लाने की बात कही। दूसरे दिन भी जब व्यापारी को आभूषण वापस नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
पूरा मामला सामने आने के बाद कोठारी का कहना था कि उनका बेटा रवि आभूषण लेकर कहीं चला गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस चाहे तो उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर उन्होंने इस बारे में जानकारी भी दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद कुशल कोठारी, उनकी पत्नी विनीता कोठरी, बेटी सोनम कोठारी और बेटे रवि कोठारी के खिलाफ 420, 406, 120 बी और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कुशल, विनीता और सोनम को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन रवि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस लगातार रवि की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।




