उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे महापौर मुकेश टटवाल (Mayor Mukesh Tatwal) का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब इस पर राजनीति होना शुरू हो गई है। इस तस्वीर में महापौर शिवलिंग के पास जिस मुद्रा में बैठे हुए हैं उस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। विवाद को बढ़ता हुआ देखकर महापौर ने माफी भी मांगी।
हाल ही में महापौर मुकेश टटवाल दर्शन करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो खिंचवाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। तस्वीर में महापौर मुकेश टटवाल महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की जलाधारी पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। पहले वह अपने बैठने के इस तरीके के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए और उसके बाद कांग्रेस ने भी उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
ये बेशर्म, निर्लज्ज और अहंकारी आदमी उज्जैन से बीजेपी का महापौर जो बाबा महाकाल के मंदिर में बेहूदा और अभद्र ढंग से पैर पसार कर बैठा है।
शिवराज जी,
आपके नेताओं का ये अहंकार बाबा महाकाल जल्द ख़त्म करेंगे।“बेशर्म” pic.twitter.com/wEXwF01kmI
— MP Congress (@INCMP) September 10, 2022
Must Read- Shehnaaz Gill का वीडियो देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, एक्ट्रेस को सुनाई खरीखोटी
तस्वीर सामने आते ही कांग्रेस ने तरह-तरह के सवाल उठाते हुए बहुत सी बातें कहीं। इस मामले में कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने कहा कि राजाओं के भी राजा महाकाल के दरबार में इस तरह से बैठने की तुम्हारी हैसियत नहीं है। फरेब से तुमने महापौर की कुर्सी पाई है, लेकिन उसका भी तुम्हें इतना अभिमान है। बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे अहंकार को मिट्टी में मिला देगा।
तुम्हारी हैसियत नही है कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार मे इस तरह से बैठो,
फरेब से पाई उज्जैज महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान ?
बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे इस अहंकार को मिट्टी में मिला देगा महापौर जी ।#BabaMahakal pic.twitter.com/r060Ky168l— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 10, 2022
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी इस पर ट्वीट किया और कहा कि फरेब से चुनाव जीतने के बाद भगवान की आस्था में भी फर्जीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार नजर आ रहा है। यह धर्म के ठेकेदारों का चरित्र है। बाबा महाकाल के सामने आदर से बैठने की जगह उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल आराम फरमाते हुए बैठे हैं।
फ़र्ज़ी तरीक़े से चुनाव जीते..अब आस्था के प्रति भी फ़र्ज़ीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार उजागर..यह है धर्म के ठेकेदारों का वास्तविक चरित्र…बाबा महाकालेश्वर के समक्ष आदर की बजाय आराम की मुद्रा में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल!!
हिंदुत्व के फर्जी ठेकेदारों, बताइए राजाधिराज हैं?? pic.twitter.com/3aZL5jia0H
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 10, 2022
अपनी वायरल हुई तस्वीर पर बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए महापौर ने अब इस मामले में माफी मांग ली है। वो ये कहते दिखाई दिए कि मैंने जलाधारी पर हाथ नहीं रखा, बाबा का भक्त और बच्चा होने के नाते उनकी गोद में बैठना मेरा अधिकार है। मैं मुकेश टटवाल हूं इसलिए यह चीज बुरी लग रही है। मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन अगर फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।