महाकालेश्वर की जलाधारी पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाना उज्जैन महापौर को पड़ा भारी, मांगी माफी

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे महापौर मुकेश टटवाल (Mayor Mukesh Tatwal) का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब इस पर राजनीति होना शुरू हो गई है। इस तस्वीर में महापौर शिवलिंग के पास जिस मुद्रा में बैठे हुए हैं उस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। विवाद को बढ़ता हुआ देखकर महापौर ने माफी भी मांगी।

हाल ही में महापौर मुकेश टटवाल दर्शन करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो खिंचवाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। तस्वीर में महापौर मुकेश टटवाल महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की जलाधारी पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। पहले वह अपने बैठने के इस तरीके के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए और उसके बाद कांग्रेस ने भी उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।