Ujjain News : तेज रफ्तार बस की टक्कर से उछलकर कंटेनर से टकराई कार, तीन की मौत, तीन लोग घायल

हादसे की सूचना मिलने पर घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि सभी कार सवार 6 घायलों को उज्जैन के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

Ujjain Accident News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक भीषण हादसे की खबर आ रही है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। कार में सवार 6 लोग मांगलिक कार्य के लिए सोयतकलां जा रहे थे। इस दौरान पीछे से बस ने कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार सड़क के दूसरी ओर से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वाले इंदौर के रहने वाले हैं।

यह है पूरी घटना

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के रहने वाले श्रवण, विनायक कामले, विराट, कमलेश सिंह, रामलाल और अप्पा पाण्डु कार से मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए सोयतकलां जा रहे थे। श्रवण इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते थे। उज्जैन से आगर रोड पर निपानिया गोयल के पास कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार उछलकर सड़क के दूसरी ओर आ गई। वहीं, दूसरी सड़क पर आ रहे कंटेनर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि सभी कार सवार 6 घायलों को उज्जैन के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान श्रवण (34), इंदौर विजय नगर के रहने वाले विनायक कामले और हरदा के रहने वाले विराट (22) की मौत हो गई। वहीं, हरदा के रहने वाले कमलेश सिंह, रामलाल पिता गोविंद और अप्पा पाण्डु अस्पताल में भर्ती हैं।