Ujjain : मोहर्रम जुलूस के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन, आरोपी पर केस दर्ज

NIFT

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में मोहर्रम (muharram) के दिन माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई है। दरअसल बीती रात मोहर्रम के जुलूस में एक ही समुदाय के दो गुटों में लाठी चार्ज हो गई। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जुलूस में शामिल 1 दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए हैं। इसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Muharram video viral) हो गया। वायरल वीडियो में जुलूस के दौरान विवाद बताते हुए एक व्यक्ति के मरने और 5 लोगों के घायल होने का मैसेज वायरल किया गया था। जिस पर पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

इसके साथ ही मामले में आरोपी बृजेश कुमार सिंह पाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भ्रामक खबर फैलाने के जुर्म में यह पूरी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम को एक मैसेज तेजी से वायरल किया गया। जिसमें उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद दर्शाया गया है। इस दोनों पक्षों के बीच लाठियों से हमले जारी थे।जिसका किसी ने वीडियो बनाया था। वही भ्रामक जानकारी में बिना सच्चाई स्पष्ट हुए एक व्यक्ति की मौत 5 लोगों के घायल होने का मैसेज भी तेजी से वायरल किया गया था। जिस पर अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi