Ujjain News : अब गिरा महाकाल लोक के मुख्य द्वार पर लगा गुंबद, कांग्रेस बोली “लो देख लो भ्रष्टाचार का साक्षात उदाहरण”

Ujjain News : उज्जैन महाकाल लोक में मूर्ति खंडित होने के मामले में विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के सामने महाकाल लोक के मुख्य द्वार पर लगा सीमेंट का गुंबद टूट कर नीचे गिरा। विरोध प्रदर्शन का कवरेज कर रहे पत्रकार बाल बाल बचे कांग्रेसियों ने कहा देख लो भ्रष्टाचार का साक्षात उदाहरण।

उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को फिर एक हादसा हुआ। महाकाल लोक में आंधी और तूफान से खंडित हुई मूर्तियों के मामले में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान यहां कवरेज करने के लिए पत्रकार भी अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। तभी करीब 30 फीट ऊंचे पिलर से लट्टू नुमा पत्थर नीचे गिर गया। उसी समय पत्रकारों ने एक कदम आगे ही बढ़ाया था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”