Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी के मामले में दो चोरों को पकड़ा है उनके कब्जे से करीब 15 लाख रुपए का माल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, निजातपुरा में निवासी व्यापारी विपिन पाटनी के घर में 3 और 4 जनवरी के बीच चोरी हुई थी, जब पाटनी अपने परिवार के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। 3 और 4 जनवरी की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर अलमारी खुली हुई मिली और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसमें सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के भी रख हुए थे।
लाखों का सामान ले गए चोर
पीड़ित ने इस पूरी घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अलमारी में 13 लाख रुपए से अधिक नकदी, सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के रखे थे। जो चोर ले गए।
दो शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अपने मुखबिरों के जरिए चोरी का खुलासा किया, पुलिस ने दो चोर शाहरुख और कुलदीप को पकड़ा जिनके के कब्जे से 10 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए का माल जब्त किया। वहीं शाहरुख की पत्नी राधिका भी इस चोरी का माल बेचने में शामिल थी। उसके पास से भी 3 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ की तब उन्होंने अन्य चोरियों के बारे में भी बताया।