Ujjain: मोक्षदायिनी शिप्रा में मिल रहा गंदे नालों का पानी, स्वास्थ्य के लिए बन रहा खतरा

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) की जीवनदायिनी और मोक्षदायिनी शिप्रा नदी (Shipra River) इन दिनों गंदगी का शिकार हो रही है। नदी में लगातार गंदे नालों का पानी मिल रहा है। जिसकी वजह से जलीय जीवों का जीवन तो खतरे में है ही साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ने का खतरा देखा जा रहा है। शिप्रा नदी के पानी में मिल रही इस गंदगी की वजह विभाग के पास बजट नहीं होना है।

बता दें कि शिप्रा नदी में पानी को साफ करने के लिए जो पंप हाउस लगाए गए हैं। उनका उचित रूप से संचालन करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पास बजट नहीं है। बजट के अभाव में यह पंप हाउस सही तरीके से संचालित नहीं हो रहे हैं। जिसका खामियाजा जलीय जीवों को भुगतना पड़ रहा है और आने वाले समय में यह शहर के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।



About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।