जब अचानक नदी के गहरे पानी में डूबने लगी प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब काँग्रेस नेत्री नदी में जल सत्याग्रह के लिए उतरीं और अचानक डूबने लगी, किनारे खड़े उनके समर्थक फौरन नदी में कूदे और उन्होंने नूरी खान को अर्द्ध बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नूरी खान इससे पहले भी वर्ष 2017 और 2019 में क्षिप्रा नदी को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है।

यह भी पढ़े.. इंदौर : हलक मे दो घूट पहुचते ही cmho साहब को याद आ गया बचपन का प्यार

दरअसल नूरी खान गुरुवार को उज्जैन में क्षिप्रा शुद्धिकरण को लेकर नदी में उतरी थी, उज्जैन में अब तक नदी के शुद्धिकरण को लेकर साधु-संत धरना दे रहे थे लेकिन उन्होंने ने भी  सरकार के आश्वासन पर उन्होंने धरना और उपवास स्थगित कर दिया था। जिसके बाद गुरुवार को प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान ने इस मुद्दे पर आगे आते हुए अपना विरोध जताया और घोषणा कर दी की वह जल सत्याग्रह करेगी, जिसके बाद उन्होंने महिला कांग्रेस की समर्थकों के साथ क्षिप्रा नदी के किनारे पहुंचकर विरोध जताया और फिर वह दत्त अखाड़ा क्षेत्र में नदी में 4 फीट गहरे पानी में उतरकर सत्याग्रह करने पहुंच गईं। इसी दौरान वह जब नदी के गहरे जल में डूबने लगी तो किनारे खड़े समर्थक फौरान नदी में कूदे और नूरी को नदी से निकाल कर लाए। इस घटना से पहले नूरी ने कहा था कि जल सत्याग्रह के दौरान अगर मुझे कुछ होता है या मेरी मृत्यु होती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी। यदि मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मैं जेल में आंदोलन करूंगी। साथ ही उन्होंने नदी के शुद्धिकरण में 600 करोड़ के घोटाले का आरोप भी लगाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur