सरकार पर फिर भारी ना पड़ जाए अफसरों की ये लापरवाही

Will-there-be-a-bath-in-Sipra-on-Makar-Sankranti

उज्जैन

शनैश्चरी अमावस्या पर हुई किरकिरी के बाद सरकार पूरी कोशिश मे लगी हुई है कि नर्मदा-शिप्रा के संगम हो जाए और श्रद्धालु शुद्ध जल से मकर संक्रांति पर स्नान करे। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है कि स्नान में कोई लापरवाही ना बरती जाए, समय पर क्षिप्रा में नर्मदा का जल पहुंचाया जाए। वही दूसरी तरफ एनवीडीए के अधिकारी उच्च अफसरों को दिखाने के लिए आनन-फानन में उल्टा-सीधा काम करवा रहे हैं। पानी का लेवल बढ़ाने डैम का पानी नदी में डाला जा रहा है, जिससे डैम का जलस्तर कम होता जा रहा है।वही पानी त्रिवेणी घाट पर डाला जा रहा है,जबकी स्नान रामघाट पर होना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News