वृंदावन से आई महिला संत ने उज्जैन आश्रम के संत पर लगाए गंभीर आरोप

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। वृंदावन से आई महिला संत ने उज्जैन आश्रम के एक संत पर गंभीर आरोप लगाए है, महिला संत ने उज्जैन के गऊघाट क्षेत्र के जगदीश आश्रम के एक संत पर जान से मारने सहित कई अशोभनीय आरोप लगाए हैं, महिला संत का कहना है की संत द्वारा महिला को कई समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया जाता था उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। महिला वृंदावन से आई है और उसने नीलगंगा थाने में मामला दर्ज करवाए है।

यह भी पढ़ें…. MP नगरीय निकाय चुनाव पर नई अपडेट, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए बड़े निर्देश, इस समय तक होगा मतदान

नीलगंगा पुलिस द्वारा महिला के बयान दर्ज किए गये हैं इस मामले में नीलगंगा थाने के सीएसपी श्री मीणा ने कहा की शिकायत करने वाली महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं महिला के पास कुछ ऑडियो क्लिप एवं फोटो भी हैं महिला को सबूत लाने के लिए कहा गया है फिर सबूतों के आधार पर जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा, महिला का कहना है कि संत लगातार उसे परेशान करते थे और फोन करके बुलाते थे इसके साथ ही उसे बदूक से डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते थे। महिला ने जिस संत की शिकायत की है उस संत के पक्ष में भी साधु समाज के कुछ संत नीलगंगा थाने पहुंचे और अपना पक्ष रखा है, फिलहाल मामला सामने आने के बाद उज्जैन के संत समाज में सनसनी फैली है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News