Uma Bharti Viral Video: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उमा भारती ने लोधी समाज से बीजेपी को वोट न करने की अपील करते हुए सुना जा रहा है। वहीं इस वीडियो को उमा भारती ने फेक बताया है।
उमा भारती ने एफआईआर कराने का दिया निर्देश
वायरल वीडियो को लेकर उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए वीडियो को फेक बताया है। उन्होंने लिखा कि “यह वीडियो फेक है, इसमें मेरी आवाज नहीं है, इससे सावधान हो जाइए। इस फेक वीडियो की एफआईआर कराने का मैंने अपने भोपाल ऑफिस को निर्देश दिया है। अभी मैं वोट डालने के लिए टीकमगढ़ में हूं।”
1. यह फेक वीडियो है, इसमें मेरी आवाज नहीं है, इससे सावधान हो जाइए।
2. इस फेक वीडियो की FIR कराने का मैंने अपने भोपाल ऑफिस को निर्देश दिया है। अभी मैं वोट डालने के लिए टीकमगढ़ में हूं।@BJP4India @BJP4MP @OfficeofSSC pic.twitter.com/0YaJmvOc5p
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) November 15, 2023
वायरल वीडियो में बीजेपी को वोट न करने की अपील की
फेक वायरल वीडियो में उमा भारती लोधी समाज से बीजेपी को वोट न करने की अपील कर रही हैं। इस वीडियों में वो बोल रही हैं कि लंबे समय से लोधी समाज बीजेपी को वोट करते देते आ रहा है, लेकिन बीजेपी के नेता लगातार समाज को नकारने का काम, दबाने का काम और समाज को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। इसलिए पूरे समाज खासकर लोधी समाज से अपील कर रही हूं इस बार चुनाव में भाजपा को सबक जरूर सिखाएं, प्रदेश के लोग भाजपा को वोट न दें।