शराबबंदी की मांग तेज : ओरछा में उमा भारती ने शराब की दुकान पर फेंका गोबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शराब की बिक्री को लेकर हमेशा ही आक्रमक रवैया रखने वाली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर ओरछा में इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है, जहां उन्होंने एक दुकान पर दो-तीन बार गोबर फेंका।

दरअसल, मंगलवार को उमा भारती ओरछा आई थीं, जहां वह अपने समर्थकों के साथ रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जा रही थी, लेकिन तभी रास्ते में उन्हें स्वामी विवेकानंद तिराहे स्थित देसी-विदेशी शराब की दुकान खुली मिली। उन्होंने यहां गुस्से में आकर दुकान पर गोबर फेंका। उमा ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि यहां आने से पहले मैंने फोन भी किया था कि मैं दर्शन के लिए ओरछा आ रही हूं, मुझे दुकान बंद मिले। इसके बाद भी दुकान खुली मिली। इसके बाद हमने गोबर बुलवाकर छिड़क दिया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj