MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

2028 में बनेगी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार, उमंग सिंघार ने किया महू जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में राहुल गांधी और खड़गे से वादा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
आज मध्य प्रदेश के मुंह में कांग्रेस पार्टी द्वारा जय बापू जय भीम जय संविधान रैली शुभारंभ किया गया। इस दौरान उमंग सिंघार ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर, दलितों, आदिवासियों, शहीदों और संविधान का अपमान करने वाली देश का भाजपा बंटवारा चाहती है।
2028 में बनेगी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार, उमंग सिंघार ने किया महू जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में राहुल गांधी और खड़गे से वादा

MP Congress News : जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में उमंग सिंघार ने बीजेपी की सरकार लंगड़ा बताया। सरकार निशाना साधते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है केवल संविधान बदलने का प्रयास कर रही है।

सिंघार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी उनके बयान “भारत 2024 में आज़ाद हुआ बयान पर आपत्ति जताई”, उन्होंने कहा भागवत का यह बयान स्वतंत्रता सेनानी है और शहीदों का अपमान है। अमन सिंघार ने कहा कि बीजेपी दलितों का और आदिवासियों का अपमान करने वाली पार्टी है, इसलिए यह देश को कभी एक नहीं कर सकती।

भीमराव अंबेडकर के बारे में की बात

भीमराव अंबेडकर के बारे में बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा, “अंबेडकर का मतलब न्याय, समानता, संविधान, ज्ञान की मशाल और धर्मनिरपेक्षता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश को जोड़ने की बात करती है।”

राहुल गांधी को दिया धन्यवाद

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है और 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी। सिंघार ने राहुल गांधी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जो पूरे देश में जो सरकार की हिटलर शाही के खिलाफ कदम उठाया है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं।