आखिर क्यों धरने पर बैठे महाराज, जानें क्या है पूरा मामला

उमरिया, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria news) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ हर वर्ष की भाँति कृष्ण जन्माष्टमी पर बांधवगढ़ के किले में ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है, जिसका रास्ता बांधवगढ़ नेशनल पार्क से होकर जाता है मगर इस वर्ष बांधवगढ़ नेशनल पार्क ने इसकी अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण रीवा रियासत के महाराज पुष्पराज सिंह और सिरमौर से भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह उमरिया जिले में धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़े…संवेदनशील और विनम्र राजनेता गोविंद सिंह राजपूत – कृष्णमोहन झा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”