जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बेटे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करेंगे सफारी, कल पहुंचेगे

डेस्क रिपोर्ट।जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी करेंगे। वह यहां 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक महुआ कोठी रिसोर्ट में ठहरेंगे। इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में काफी तैयारियां की जा रही हैं। बताया गया है कि उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे महुआ कोठी रिसोर्ट में ठहरेंगे जहां उनके ठहरने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उमर के दोनों बेटों के साथ पायल अब्दुल्ला भी आ रही हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पुत्र जमीर अब्दुल्ला और जहीर अब्दुल्ला पांच दिवसीय यात्रा पर बांधवगढ़ पहुंच रहे हैं।

Indore News : इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंपनी के नाम पर ठगी करने वालों को पकड़ा।

बताया जा रहा है कि कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटों की सफारी के लिए अलग-अलग दिन और समय पर बांधवगढ़ के तीनों गेटों में बुकिंग की गई है। ताला, मगधी और खितौली तीनों ही गेटों से सफारी करने के लिए जहीर और जमीर को ले जाया जाएगा। इस दौरान उनके परिवार के कुछ और लोग तथा सुरक्षाकर्मी साथ में रहेंगे। सभी के सफारी के लिए बुकिंग की गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है बल्कि पारिवारिक दौरा है और जमीर और जहीर सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए बांधवगढ़ आ रहे हैं।

 

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News