उमरिया, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक 3 साल का मासूम बच्चा बॉरवेल में गिर गया है। जिसे बचाने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम दोनों ही घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दरअसल, यह घटना उमरिया के बड़छड़ गांव की है। फिल्हाल जेसीबी से खुदाई जारी है, और मासूम को बचाने की जी -तोड़ कोशिश रेस्क्यू टीम कर रही है।
यह भी पढ़े… EPF मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 6 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ
सूत्रों के मुताबिक़ यह घटना दोपहर 12 बजे के आस पास की बताई जा रही है। खेत में बॉरवेल का काम चल रहा था, जहां सन्तोष दिवेदी का मासूम बच्चा गिर गया। बच्चे का नाम गौरव बताया जा रहा है, जो खेल -खेल में बॉरवेल में गिर गया। आस -पास के लोगों का कहना है, जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली की बच्चा बॉरवेल में गिर गया है, तो पूरे गांव में सनसनी की लहर दौड़ पड़ी, और सभी लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राम वासियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सूत्रों की माने तो हाल ही में बॉर को बनवाया गया था, लेकिन लापरवाही करते हुए उसे ढका नहीं गया था, जिसके चपेट में 3 साल का गौरव आ गया।