Umaria News : मध्य प्रदेश का उमरिया आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती लोगों के मन में भय पैदा करती है। लोग कुछ देर के लिए भी बाहर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते। इसी बीच जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र कक्षा की बेंच-डेस्क को तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
आजकल लोग सोशल मीडिया के इस कदर आदि हो चुके हैं कि वह फेमस होने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। एक-दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। सुबह उठने से रात में सोने तक की हर छोटी-बड़ी चीजों की लोग तस्वीर लेते हैं और वीडियो बनाते हैं।
कौड़िया का मामला
यह लोगों का जितना मनोरंजन करता है, कई बार यही उनके लिए मुसीबत भी बन जाता है। वह जाने-अंजाने कई बार कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं, जिस कारण उन्हें थाने के भी चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। इसका ताजा मामला ग्राम कौड़िया से देखने को मिला है। जब सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक में तीन स्कूली छात्र कक्षा के अंदर बेंच और डेस्क को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अंकित के नाम से शेयर किया वीडियो
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ग्राम कौड़िया के हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जिसे अंकित नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। इसमें इसी गांव से जुड़े अन्य कई वीडियो है। हालांकि, इसकी पुष्टि प्रशासनिक जांच के बाद ही होगी। फिलहाल, प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।
उमरिया, ब्रजेश श्रीवास्तव