Sat, Dec 27, 2025

रिश्वत मांगने पर एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल

Written by:Amit Sengar
Published:
एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें पुलिस लाइन मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा।
रिश्वत मांगने पर एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल

File Pic.

Umaria News : प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ लगातार जारी एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी बंद नहीं हो रही है ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से आ रहा है जहाँ पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने चंदिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक महताप सिंह परस्ते को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में प्रधान आरक्षक परस्ते का 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है।

क्या है मामला

दरअसल, चंदिया थाना के पठानी मोहल्ला में 24 दिसंबर को एक सोनालिका ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई थी। इस मामले में कार्रवाई में बदलाव करने और दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को बदलने के एवज में प्रधान आरक्षक ने 50 हजार रुपए की मांग की। इस संबंध में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

प्रधान आरक्षक को किया पुलिस लाइन में अटैच

शिकायतकर्ता तुलसी प्रसाद कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू से मामले को लेकर शिकायत की थी। जिस पर एसपी नायडू ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें पुलिस लाइन मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट