उमरिया : जिला चिकित्सालय का हाल बेहाल, कोरोना काल में चरमराई व्यवस्थाएं

उमरिया, बृजेश श्रीवास्तव। उमरिया (Umaria) के जिला चिकित्सालय का हाल बेहाल होता नज़ारा रहा है। जहाँ पर प्रबंधन को कुछ मामलों में ध्यान देने की अति आवश्यकता है। और हॉस्पिटल के हित में निर्णय लेने और तत्काल कार्यवाही करने की ज़रूरत है। बतादें कि शहडोल (Shahdol) संभाग के कमिश्नर (Commissioner) राजीव शर्मा और कलेक्टर (Collector) संजीव श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारने एवं जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। लोगों को लगता है कि उनकी इस मुहिम से व्यवस्थाओं और सेवाओं में सुधार होगा ।

यह भी पढ़ें…बैतूल पहुंचे मंत्री कमल पटेल, कहा 30 मई तक नर्मदापुरम संभाग को करना है कोरोना मुक्त

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव कोविड प्रबंधन टीम की हौसला आफजाई करने के साथ-साथ उनके कामकाज की लगातार निगरानी, समीक्षा एवं मार्गदर्शन कर रहे हैं। वे खुद भी हर मोर्चे पर जाते हैं और अपनी आंखों से चीजों को देखने-समझने और सुलझाने की कोशिश करते हैं। पदभार संभालने के बाद से कमिश्नर राजीव शर्मा 2 बार दौरा कर तत्संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दे चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के से फीडबैक भी लिया है और तदनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर को फ्रीहैण्ड दिया है इसी चौकन्नेपन और चेक एंड बैलेंस के बहुस्तरीय सिस्टम का नतीजा है कि चीजें बेहतर हुई हैं। बावजूद इसके बहुत कुछ ऐसा है जिसमें समय रहते ध्यान देने, बिना देरी किये निर्णय लेने एवं तत्काल कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है । यद्यपि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के. मेहरा का कहना है कि जिला चिकित्सालय में नियमानुसार सबकुछ सही चल रहा है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur